Web Development

Website kaise banaye in Hindi ?

Website kaise banaye in Hindi:- Hello, फ्रेंड्स webs blog में आप सब का स्वागत है | आज का हमारा टॉपिक है की  वेबसाइट  कैसे बनाये  ? अपनी वेबसाइट कैसे बनाये , कैसे हम अपनी business वेबसाइट बना सकते है, आओ विस्तार से सामञ्जते है :-

website kya hai ?

Website kaise banaye in hindi

Website kaise banaye in Hindi:- सो दोस्तों आज का युग ऑनलाइन युग है जब भी हम किसी भी टॉपिक पर reserach करना होता है तो हम google करते है. Google हमे उस टॉपिक के related जानकारी दिखा देता है , ये जानकारी किसी एक आर्टिकल में होती है या किसी url में होती है इस url को जिस में ये जानकारी होती है उसे हम वेबसाइट कहते है | वेबसाइट एक वेबपेजेस का collection होता है , जिस में text ,audio, images के रूप में जानकारी होती है | किसी भी वेबसाइट को देखने के लिए हमे उसका URL google address bar में search करना होता है |

उद्धरण के लिए आप कोई भी Bollywood के related कोई जानकारी चाहिये तोह आप google में सर्च करोगे Bollywood विषय के ऊपर, तोह इस विषय के related आप के सामने बहुत से आर्टिकल आ जाते है ये आर्टिकल एक url में होता है जिसे हम वेबसाइट है | सो बहुत से लोग है जो वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है की वेबसाइट कैसे बनाये | कैसे हम वेबसाइट बना सकते है , सो चलिए वेबसाइट कैसे बना सकते है उस पर बात करते है |

website banane ke liye kya chahiye ?

सो वेबसाइट बनाने से पहले आप को कोई टॉपिक सेलेक्ट करना होगा की आप किस टॉपिक पर वेबसाइट बनाना चाहते हो | उस टॉपिक से related आप को images, text और files बनानी होगी | आप को वेबसाइट का नाम सेलेक्ट करना होगा जिस टॉपिक पर आप वेबसाइट बनाना चाहते हो | नाम सेलेक्ट करने के लिए आप के पास डोमेन नाम होना चाहिए , domain क्या है कैसे domain name ले उसके लिए हमारी ये निचे दी गयी पोस्ट को पढ़े |

Domain name kya hai in Hindi ?

Domain name आपकी वेबसाइट का नाम ही है जैसे yourwebsite.com,yourwebsite.in आदि | ऐसे ही आप अपनी वेबसाइट का नाम सेलेक्ट करोगे की आप किस नाम से अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो | जब आप अपना डोमेन नाम सेलेट करते हो तोह उसके बाद आप को अपनी वेबसाइट चलाने के लिए hosting की जरूरत होती है , सो hosting कितने प्रकार की होती है उसके लिए हमारी ये पोस्ट को पढ़े|

What is web hosting in Hindi ?

आपको वेबसाइट बनाने के लिए domain name and hosting purchase करनी होगी | जब आप hosting and domain purchase कर लेते हो तोह वेबसाइट बनाने के लिए तैयार हो | सो दोस्तों वेबसाइट बहुत सी टेक्नोलॉजी में बनती है जैसे की HTML,CSS,PHP,WordPress, Python,Magneto , open-cart आदि | हर वेबसाइट अलग होती है और अलग-अलग websites अलग-अलग टेक्नॉलजी में बनती है जैसे की E-commerce वेबसाइट Joomla,magneto ,open cart में बनती है और डायनामिक और static के लिए अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है |

सो अगर आप सोच रहे है की वेबसाइट बनाने के लिए इन सभी भाषाओ का आना जरूरी है तोह उसका का उतर है नहीं अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है तोह आज के समय में तोह आप को बहुत से वेबसाइट बनाने वाले ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर मिल जायेगे जिस की मदद से आप अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते हो | सो दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी online website उपलब्ध है जो की वेबसाइट बनाती है आओ देखते है|

1. wix.com

2.  websitebuilder.com

3.  www.sitebuilder.com

4. www.weebly.com

सो दोस्तों आप इन सभी वेब्सीटेस की मदद से वेबसाइट बना सकते हो जो वेबसाइट की सूची ऊपर दी गयी है | इन वेब्सीट्ज़ के अंदर आप को ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर्स दिए जाते है वेबसाइट बनाने के लिए | ये बिल्डर drag और drop की तरह काम करते है , वेब्सीटीस के elements जैसे की अगर आप को image add करनी है वेबसाइट के अंदर तोह आप image element को ड्रैग क्र सकते हो अपनी वेबसाइट में और image add हो जाएगी | ऐसे ही आप अपनी सारी वेबसाइट को काफी आसानी से edit or customization कर सकते हो इन सभी वेब्सीटेस की मदद से |

Website kaise banaye ?

सो हम ने ये बात तोह कर ली की हम ऑनलाइन वेब्सीट्ज़ की मदद से वेबसाइट बना सकते है | मगर हम किस ऑनलाइन बिल्डर या platform से अपनी वेबसाइट बनाये or किस platform में वेबसाइट बनाना आसान रहेगा | तोह इसका उतर यह है की आप कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट सेलेक्ट कर सकते हो अपनी वेबसाइट बनाने के लिए | सो इस आर्टिकल में हम बात करेंगे wix.com की , आप कैसे wix में अपनी वेबसाइट बना हो |

Sign up in wix

wix से वेबसाइट कैसे बनाये सो सब से पहले आप अपने ब्राउज़र से wix.com open कर लो फिर इस वेबसाइट में आप आप sign up कर लो | Sign up आप अपने social account से या फिर अपनी डिटेल्स भर के भी कर सकते हो | जब आप sign in कर लेते हो तोह आप के पास wix का dashboard open हो जायेगा |

website kaise banye wix sign up

choose a category

wix के dashboard में आपको create a website पर क्लिक करना है तोह आप के पास category आ जाएगी की आपको किस category में वेबसाइट बनाना है |अगर आप की बिज़नेस के related वेबसाइट है तोह आप बिज़नेस category सेलेक्ट कर सकते हो अगर आप की वेबसाइट beauty products की है तोह आप beauty और wellness की category सेलेक्ट क्र सकते हो |

website kaise banye wix category select

Choose a template

Category सेलेक्ट करने के बाद आपके पास दो option आएगी की आप wix की एडिटर के साथ वेबसाइट बनाना चाहते हो या फिर wix एडिटर के साथ वेबसाइट बनाओगे | सो अगर आप wix एडिटर option को सेलेक्ट करते हो तोह आपको अपनी वेबसाइट के रिलेटेड डिटेल्स भरनी होगी , जैसे की वेबसाइट नाम ,category, social link और website theme. जब आप theme सेलेक्ट करते हो तोह आपको एडिट theme की option आ जाएगी जिस की मदद से आप अपनी वेबसाइट को अपने हिसाब से customize कर सकते हो |

website kaise banye wix option select

WWordpress me website kaise banaye ?

आप इस theme में अपने हिसाब से logo सेल्क्ट कर सकते हो , images change कर सकते हो और क्या text आना चाहिए आप इसमें वो add कर सकते हो |ऐसे ही अगर आप Wix की दूसरी option मतलब Wix के टेम्पलेट option को सेलेक्ट करते हो आप Wix के किसी भी टेम्पलेट को सेल्क्ट करके edit करके अपना data ( यानि की images, text, logo, etc) add कर सकते हो | जब आप इन टेम्पलेट में अपना data add करते देते हो तोह आप इस टेम्पलेट को पब्लिश क्र सकते हो |

website kaise banye wix custimize theme

website kaise banye wix publish website

जब आप पब्लिश करते हो अपने टेम्पलेट को customize करने के बाद तोह wix आप को दो options देता है पहली option में wix आप को फ्री का डोमेन देता है जो की wix की तरफ से दिया जाता है आपको और दूसरी option में आप अपना खुद का प्राइमरी डोमेन खरीद सकते हो और or wix की वेबसाइट के साथ कनेक्ट कर सकते हो |

Conclusion

सो दोस्तों मैं आशा करता हो की आप को इस आर्टिकल की मदद से पता लगा होगा की वेबसाइट क्या है , वेबसाइट बनाने के लिए हमे क्या चाहिए होता है और हम कैसे ऑनलाइन वेब्सीट्ज़ बिल्डर्स की मदद से वेबसाइट बना सकते है | अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है हो स्टार्टिंग में वो भी बिना किसी कोड के बिना तोह आप इन ऑनलाइन वेब्सीट्ज़ बिल्डर्स की मदद से एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बना सकते हो |

सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तोह please इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की आप को ये पोस्ट कैसा लगा , और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर प्रेस करे ता जो आप हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.