Technology

PNR status in hindi ?

hello, फ्रेंड्स websblog में आप सब का स्वागत है | आज का हमारा टॉपिक है की pnr status in Hindi | इस आर्टिकल में हम जाने गए की pnr स्टेटस क्या है? pnr status कैसै पता करे , मोबाइल से और whats app से pnr स्टेटस कैसे पता कर सकते है ? चलिए बात करते है :–

pnr-status-in-hindi

PNR status kya hai ?

PNR status in Hindi :– सो दोस्तों हमारे देश में हर रोज़ 5 से 6 लाख तक ऑनलाइन टिकट बुक की जाती है | जिनमे से विंडो टिकट की सख्या तो और भी जयादा है | जब भी हमे एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है रेल सफर के जरिये तो हमे सब से पहले सीट बुक करवानी पड़ती है | जब भी हम रेल टिकट बुक करते है तो हमारे पास ऑप्शन रहती है की हमे स्लीपर , AC , second क्लास या चेयर के लिए टिकट बुक करानी है | जब भी हम ऑनलाइन टिकट बुक करते है तो हमे एक pnr स्टेटस मिलता है , हर टिकट का अपना अलग pnr स्टेटस  होता है |

जब भी आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हो तो आप को उस टिकट के बाये तरफ में एक no मिलता है जिसे हम pnr no कहते है | PNR का मतलब (Passenger Name Record) पैसेंजर नाम रिकॉर्ड होता है | ये 10 अंको का कोड होता है हर टिकट का अपना pnr स्टेटस होता है | इस pnr no की मदद से आप अपनी सीट के संबंधित जानकारी ले सकते हो जैसे की सीट no , उसकी वेटिंग , सीट कन्फर्मेशन और सीट की स्थिति आदि |

Top 10 movie downloading sites ?

PNR status kaise check kare ?

PNR status in Hindi:- सो हम कैसे PNR स्टेटस पता कर सकते है , सो जो भी हमने टिकट बुक की है चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन उसका स्टेटस हम pnr no के जरिये पता कर सकते है | ये pnr no आपकी टिकट के बाये तरफ होता है | pnr स्टेटस जानने के लिए बहुत से रस्ते है जिस से आप अपना pnr स्टेटस चेक कर सकते हो | आप रेलवे की official वेबसाइट पर जाकर अपना pnr स्टेटस चेक कर सकते हो और बहुत सी ऐसे apps भी उपलब्ध है जिसमे आप अपना pnr स्टेटस चेक कर सकते हो |

pnr-status-in-hindi_irctwebsite

आप रेलवे की official वेबसाइट irctc.co.in में जाकर अपना pnr स्टेटस चेक कर सकते हो , आप irct वेबसाइट में जाकर pnr स्टेटस पर क्लिक करोगे तो आपके पास pnr स्टेटस चेक करने लिए पेज ओपन हो जायेगा आप यह पर अपना pnr no डालो गए तो आप को आपकी टिकट के संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे की टिकट की तारिक , यात्रा करने वाले का नाम , सीट नंबर , आपकी टिकट कन्फर्म है या वेटिंग में है , टिकट के पैसे आदि |

App kaise banaye in Hindi ?

pnr-status-in-hindi_pnr_number_in_irctwebsite

Mobile se pnr status kaise pta kre  ?

PNR status in Hindi:- आप फ़ोन काल के जरिये और sms के द्वारा भी pnr स्टेटस चेक कर सकते हो | आप अपने मोबाइल से 139 डायल करके अपना pnr स्टेटस चेक कर सकते हो , बस आपको आईवीआर द्वारा दिए गए नियमो का पालन करना होगा , जैसे की मोबाइल के द्वारा जब आप अपना pnr स्टेटस पता करोगे तो आपको अपने शहर का एसटीडी कोड इस्तेमाल करना होगा | ऐसे ही आप अपने मोबाइल से sms के द्वारा भी PNR स्टेटस चेक कर सकते हो , आप को अपने sms में “PNR ” टाइप करने के बाद इसको 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर एसएमएस भेज सकते हो । आपको sms के जरिये सारी जानकारी मिल जाएगी अपने pnr स्टेटस के बारे में जैसे जैसे की सीट no , उसकी वेटिंग , सीट कन्फर्मेशन और सीट की स्थिति आदि |

जैसे आप मोबाइल कॉल और sms से pnr स्टेटस पता कर सकते हो वैसे ही आप मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हो pnr स्टेटस जानने के लिए , एप्लीकेशन से pnr स्टेटस जानने के लिए आप को सब से पहले play स्टोर में जाकर railyatri नाम से एप्लीकेशन सर्च करनी है और उसे इनस्टॉल करना है | यह एप्लीकेशन हर भाषा में उपलब्ध है , जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आप के पास भाषा को choose करने का ऑप्शन आ जायेगा |

pnr-status-in-hindi_railyatri_language_panel

भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आप के पास dashboard ओपन हो जायेगा इस एप्लीकेशन में आप रेल टिकट pnr स्टेटस चेक करने के साथ , ट्रैन टाइम टेबल , लाइव ट्रैन स्टेटस, होटल बुकिंग, बस टिकट सब बुक कर सकते हो | अगर आपको pnr स्टेटस चेक करना है तोह pnr पर क्लिक करेंगे और अपना 10 अंको का pnr डालेंगे तो आप के पास सारी जानकारी आ जाएगी |

Affiliate marketing kya hai is se paise kaise kamaye ?

pnr-status-in-hindi_railyatri_dashboard

Whats App se pnr status kaise check kare ?

सो दोस्तों आप अपना pnr स्टेटस Whats App के द्वारा भी पता कर सकते हो जी हा दोस्तों बिलकुल आप व्हाट्सप्प से आसानी से अपनी ट्रेन के बारे में और pnr स्टेटस के बारे में पता कर सकते है | whats app से आपको pnr स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में 7349389104 यह नंबर किसी भी नाम से सेव करना है , यह makemytrip का Offical व्हाट्सप्प नंबर है , आप लो अपने मोबाइल में इसे किसी भी नाम से सेव करना है

pnr-status-in-hindi_makmyetrip_whatsapp

और व्हाट्सप्प पर जाकर सर्च करना है जिस नाम से आप ने यह नंबर सेव किया होगा | आप makemytrip के नाम से ही सेव करोगे तो आप को नाम याद रखने में आसानी होगी , सो pnr स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपना pnr नंबर सेंड करना होगा तो e.g. PNR 2876543210 , ऐसे ही आप अपना ट्रैन का नंबर डाल के ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते हो |

Conclusion

सो दोस्तों मैं उम्मीद करता हो की आप को इस आर्टिकल की मदद से पता चल गया होगा की pnr स्टेटस क्या होता है , pnr स्टेटस को हम कैसे अलग-अलग टेक्नोलॉजी के जरिये चेक कर सकते है  | अगर हमे अब किसी भी ट्रेन या उस ट्रेन की सीट का pnr स्टेटस चेक करना हो तोह हम आसानी से मोबाइल ,वेबसाइट, अप्प या व्हाट्सप्प के  द्वारा चेक कर सकते है |

सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तोह please इस पोस्ट को अपने friends, relatives से साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की आप को यह पोस्ट कैसा लगा, और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर दबाये ता जो आप हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.