Make Money

How to make money from video editing | In Hindi

How to make money from video editing हेलो दोस्तों webs blog में आप सब का स्वागत है, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो और कैसे वीडियो एडिटिंग से पैसा कमा सकते हो , सो हम ें दोनों topics के ऊपर विस्तार से बात करेंगे |

How to make money from video editing? वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

how-to-make-money-from-video-editing-in-hindi
How to make money from video editing in Hindi

How to make money from video editing सो दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आप इंटरनेट पर और यूट्यूब पर सेरच करते हो की कैसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है | सो जब आप इस टॉपिक को सेरच करते है तो आपके सामने बहुत से रिसोर्स आ जाते है पैसा कमाने के लिए , सो इन में से एक आपको रिसोर्स मिलता है वीडियो एडिटिंग का , जी है दोस्तों यह बात बिलकुल सही है की आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है , पर वीडियो एडिटिंग से और किसी भी फील्ड में पैसा कमाने के लिए आपके पास सब से पहली जो चीज़ होनी चाहिए वो है वीडियो एडिटिंग की स्किल्स और उस फील्ड की नॉलेज जिस से आप पैसा कमा सकते है |

सो बात करेंगे इस आर्टिकल के अंदर सब से पहले इस स्किल्स की आप कहाँ से और कैसे यह स्किल्स सीख सकते हो | वैसे अगर आप इंटरनेट और यूट्यूब पर सेरच करोगे की कैसे आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो तो आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेगे इस स्किल को सिखने के लिए , पर मैं आज इस आर्टिकल में आपके साथ एक ऐसी वेबसाइट शेयर करूगा जिस से आप बहुत ही कम समय में यह स्किल को सीख सकते है और इस स्किल से पैसा कमा सकते है |

How to remove watermark from photo ?

How to learn video editing online free? वीडियो एडिटिंग फ्री में कैसे सीखे

Animaker

सो दोस्तों मैं बात कर रहा हु ऑनलाइन वेबसाइट animaker.com की जिसमे आप फ्री में ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो , यह एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के लिए और अलग-अलग वीडियो को बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे आप अपनी requirement के हिसाब से वीडियो बना सकते हो | इस वेबसाइट में आपको अलग-अलग टेम्पलेट बने बनाये मिल जायेगे , जिन टेम्पलेट्स का आप इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी वीडियो बना सकते हो | आप वीडियो को scratch से भी बना सकते हो अपनी स्टोरी खुद लिख सकते हो | इस वेबसाइट की library बहुत बड़ी है , जिसमे आपको अलग-अलग बैकग्राउंडस , म्यूजिक , जिफ इमेजेज , ऑडियो , वीडियोस मिल जाएगी फ्री में इस्तेमाल करने के लिए | इसका इंटरफ़ेस काफी easy है इस्तेमाल करना और आप इस से unlimted वीडियोस बना सकते है |

इसमें आप वीडियो को कैसे बना सकते हो और कैसे इसमें परफेक्शन हासिल कर सकते हो आप मेरी ऊपर दी गयी यूट्यूब वीडियो से सीख सकते हो |

all Methods to earn money from video editing | विधि वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए

Use video editing skills for your personal products | अपने पर्सनल ब्रांड के लिए वीडियो एडिटिंग करे और पैसा कमाए

How to make money from video editingपहला जो method है वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के लिए वो है की आप होने खुद की वेबसाइट , ओफ्फिलिने शोप , अपने पर्सनल प्रोडक्ट या affiliate प्रोडक्ट के लिए वीडियोस बना सकते है और उन्हें प्रमोट करके पैसा कमा है | दोस्तों आज के समय में वीडियो का बहुत ज्यादा क्रेज है और सोशल मीडिया में तोह इमेजेज से जायदा विडोस चल रहे है , सो आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक अपनी वीडियो एड्स की मदद से प्रमोट करवा सकते हो और पैसा कमा सकते हो |

Make money from social media with video editing | वीडियो एडिटिंग से सोशल मीडिया से पैसा कमाएं

जो दूसरा मेथड है वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने के लिए वो है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स , सो दोस्तों आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल क्र सकते है पैसा कमाने लिए | सो आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाना है और वह पर उन ग्रुप्स या उन लोगो को टारगेट करना है जिनका बिज़नेस नया है या जिनके बुसिएन्स को ज्यादा समय नहीं हुआ है , सो आप उन्हें अप्प्रोच क्र सकते हो वीडियोस के लिए और आप अपनी स्किल्स के हिसाब से उन से पैसा ले सकते हो |

Top 10 best free image download sites ?

चलिए इंस्टाग्राम की एक एक्साम्प्ले लेते है की आप ऐसा कैसे क्र सकते हो , सो आपको इंस्टाग्राम पर जाना है और सेरच बार में #Tshirt डालना है सो आपके पास हज़ारो पेजेज आ जायेगे टीशर्ट ब्रांडिंग के related सो आपको इन लोगो को ऑफर कर सकते हो वीडियोस एड्स लिए , ऐसे ही आपको अलग-अलग ग्रुप्स और अलग हैशटैग्स का इस्तेमाल करना है और उनको वीडियो की ऑफर देनी है | आप ऐसे बहुत से नए बिज़नेस को वीडियो की ऑफर दे सकते हो और उनके लिए लॉन्ग टर्म वर्क क्र सकते हो और आप इस काम को पार्ट टाइम भी क्र सकते हो , बस आपको स्किल सीखनी है और इन ट्रिक्स को फॉलो करना है |

Make money from freelancing websites with video editing | वीडियो एडिटिंग के साथ फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कमाएँ

तो अभी बात करते है method no तीन की आप कैसे वीडियो एडिटिंग से पैसा कमा सकते है , सो दोस्तों हमारा 3 मेथड है फ्रीलांसिंग वेब्सीटेस जिस से आप वीडियो एडिटिंग कर के पैसा कमा सकते है और इससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है , मैंने इस मेथड को लास्ट में इस लिए रखा क्यों की यह एक लॉन्ग टर्म मेथड है जिसमे आपको क्लाइंट बनाने में समय लग सकता है , पर यह प्लेटफॉर्म्स आपके लिए लोंगटर्म पैसा कमाने के लिए काफी फायदेमंद हो सकते है | चलिए बात करते है कौन सी ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिन आप जाकर वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमा सकते है |

uscreen

: यूएसस्क्रीन इकोसिस्टम आपको लाभ उत्पन्न करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप आसानी से उपयोग किए जाने वाले मार्केटिंग टूल और इंटीग्रेशन का उपयोग करके पूर्ण बिक्री और मार्केटिंग फ़नल सेट कर सकते है । बिना किसी अतिरिक्त लागत के, अपने दर्शकों को भुगतान करने वाले ग्राहकों में शामिल करें और परिवर्तित करें। Usस्क्रीन ऑन डिमांड (VOD) प्लेटफॉर्म और एक सेवा प्रदाता है जो व्यक्तियों और कंपनियों को ऑनलाइन वीडियो बेचने में सक्षम बनाता है। इसलिए अगर आप एक वीडियोग्राफर या एडिटर हैं, तो कंपनी आपको अपना वीडियो सेलिंग प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करती है। आप अलग-अलग वीडियो बेच सकते हैं या सशुल्क सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से, आप अपने वीडियो को अपनी इच्छानुसार किसी भी कीमत पर बेच सकते हैं, आप स्वयं के स्वामी होंगे|

Viedit

: Viedit फ्रीलांस वीडियो संपादकों के लिए एक बेहतरीन मंच है। यह मंच सभी प्रकार के संपादकों, एनिमेटरों और वीडियोग्राफरों को काम पर रखता है। फ्रीलांसर व्यावसायिक वीडियो, सोशल मीडिया क्लिप, होम वीडियो, यात्रा फिल्में और बहुत कुछ बना सकते हैं। जब भी कोई क्लाइंट किसी प्रोजेक्ट को पोस्ट करता है, तो फ्रीलांसर इन प्रोजेक्ट्स को देख सकते हैं और इसके लिए अपनी प्रस्तावित कीमत के साथ प्रस्ताव भेज सकते हैं। एक बार जब ग्राहक आपके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो वे वायएडिट को स्वीकृत राशि का भुगतान करते हैं। एक बार वीडियो पूरा होने और स्वीकार किए जाने के बाद, विदित भुगतान जारी करेगा |

Tongal

: टंगाल एक और बेहतरीन वीडियो कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म है जो सभी तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने के लिए समर्पित है। वे सभी प्रकार के लेखकों, एनिमेटरों, वीडियोग्राफरों और संपादकों को नियुक्त करते हैं। कंपनी प्रतियोगिता स्थल के रूप में कार्य करती है, जहां पुरस्कार विवरण के साथ एक वीडियो परियोजना पोस्ट की जाती है। फ्रीलांसर तब स्टोरीबोर्डिंग आदि के माध्यम से अपने विचारों को पिच कर सकते हैं। एक बार आपकी पिच के लिए चुने जाने के बाद, फिल्म मेकिंग वीडियो के लिए धन प्राप्त करेगी। एक बार अंतिम संपादन हो जाने के बाद, आपको कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा

Mofilm

: MOFILM एक यूके-आधारित सामग्री निर्माता कंपनी है। कंपनी विभिन्न कंपनियों और ब्रांडों के लिए वीडियो सामग्री बनाती है। दुनिया भर के वीडियो एडिटर इच्छुक ब्रांडों से पैसे जीतने के प्रयास में वीडियो विचारों को पिच कर सकते हैं या वीडियो बना सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आप सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, तो अपने आप को इस वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें। यदि आप किसी विशिष्ट परियोजना के लिए आवश्यकताओं को पूरा क्र सकते है , तो कंपनी का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा |

Conclusion

सो दोस्तों मैं आशा करता हो की आप को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी सो इस आर्टिकल से हमने सीखा की कैसे आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो और कैसे इस से पैसा कमा सकते हो , पर सब से जरूरी है की आप सब से पहले इस स्किल को सीखें फिर चाहे आप किसी भी मेथड का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हो , और ें वीडियो एडिटिंग फ्रीलांसिंग वेब्सीटेस के इलवा भी भोत से फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जिन से आप पैसा कमा सकते हो जैसे की upwork ,fivver , freelancer आदि | पर मैंने आपको 4 वेबसाइट बताई है जो सिर्फ वीडियो एडिटिंग एनपीआर ही फोकस करती है |

सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की आप को ये पोस्ट कैसा लगा , और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर प्रेस करे ता जो आप को हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके | आप हमे you-tube पर भी follow कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.