Tricks & TipsWeb Development

how to download all in one wp migration unlimited extension free ?

download all in one wp migration unlimited extension free हेलो दोस्तों वेब्स ब्लॉग में आप सब का स्वागत है , दोस्तों जब भी हम कोई वेबसाइट वर्डप्रेस में बनाते है तो अक्सर वो वेबसाइट 200 से 300 मब तक की हो जाती है , चाहे हम कितना भी उस वेबसाइट को optimize कर ले | सो आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की हम कैसे हम किसी भी बड़ी वेबसाइट को import या export कर सकते है चलिए बात करते है |

How-to-getpaid-WP-all-migration-unlimited-extension-plugin-for-free

 

how to backup WordPress site with plugin ?

हम जब भी कोई बड़ी वेबसाइट बनाते है वर्डप्रेस में चाहे वो eCommerce वेबसाइट हो या फिर सोसाइल मीडिया वेबसाइट वर्डप्रेस में उसका साइज 600+ मब हो ही जाता है , ऐसे में दोस्तों हम सब अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए बैकअप रखते है ऐसी वेब्सीटेस के लिए | सो वर्डप्रेस में बैकप के लिए सब से जो बढ़िया ओप्रशन है , अगर हम बैकअप प्लगइन के साथ करते है तो वो ऑप्शन है all in one wp migration plugin . जी है दोस्तों वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के बाद अगर कोई बैकअप के लिए सब से आसान ऑप्शन है बैकअप करने की है तो वो यह ऑप्शन है all in one wp migartion प्लगइन के साथ |

How to optimize images for web without losing quality ?

दोस्तों वैसे तो हम वर्डप्रेस में के अंदर बैकअप काफी अलग-अलग तरीको से कर सकते है , पर ये तरकीबो में बहुत टाइम लगता है और काफी ध्यान से ये steps को फॉलो करना पड़ता है | इस से अलग अगर हम all in one wp migration प्लगइन से बैकअप करते है तो उसमे हमरा बहुत सा समय बच जाता है और हम बैकअप भी आसानी से ले पाते है | all in wp migration plugin से अगर हम बैकअप को export या import करते है तो तो इसमें हमे डाटा बेस को अलग से बैकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है |

पर दोस्तों आप को भी पता जब भी हम कोई फ्री प्लगइन या थीम का इस्तेमाल करते है तो उसकी कुछ लिमिटिस होती है , ऐसे ही अगर हम all in one wp migration प्लगइन का इस्तेमाल करते है वेबसाइट के बैकअप को import या export करने के लिए तो हम इस से 512मब तक की वेब्सीटेस को ही import या export कर सकते है , अगर हमे 512मब+ वेब्सीटेस को import या export करना है तो उसके लिए हमे all in one wp migartion unlimted एक्सटेंशन का होना जरूरी है , वो भी paid वाली extension.

Top 10 best free image download sites

how to download all in one wp migration unlimited extension free

सो आज मैं आप की इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये आर्टिकल लाया हु , जिसमे मैं आपके साथ यह शेयर करोगा की आप कैसे all in one wp migration unlimited extension को फ्री में डाउनलोड कर सकते है | सो दोस्तों आप को निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और इन steps को अप्लाई करना है | सो दोस्तों आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक्स करना है और डाउनलोड पर क्लिक करके प्लगइन को डाउनलोड क्र लेना है |

Note: दोस्तों अगर कोड डाउनलोड ना हो तो वेबसाइट को incognito विंडो में ओपन करे पेज को रिफ्रेश करे और ईमेल डाले कोड आपकी ईमेल के प्राइमरी बॉक्स या स्पैम फोल्डर में सेंड हो जायेगा | प्लीज स्पैम फोल्डर जरूर चेक करे |

DOWNLOAD ALL IN ONE PLUGIN

[email-download-link namefield=”YES” id=”5″]

download-all-in-one-wp-migration-website

जब दोस्तों आप फाइल को डाउनलोड करोगे तो इसमें से आप को ये फाइल मिलेगी जिसको आपको extract करना है , पर करने के लिए आपको यह एक password मांगेगा , सो आपको ये पासवर्ड निचे दी गयी वीडियो में मिल जायेगा आपको ये वीडियो को देखना है और पासवर्ड को फील करना है |

इसके बाद आपको all in one wp mitigation unlimited को प्लगइन में जाकर इनस्टॉल करना है और एक्टिवटे करने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो | इसके एक्टिवटे करने के बाद आप आराम से 1 से 2gb तक की फाइल को import या export कर सकते है |

How to remove watermark from any image ?

सो दोस्तों मैं आशा करता हो की आप को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी की हम कैसे किसी भी वेबसाइट का बैकअप कर सकते है और कैसे हम फ्री में all in one wp migration unlimited extension को डाउनलोड कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है |

सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की आप को ये पोस्ट कैसा लगा , और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर प्रेस करे ता जो आप को हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके | आप हमे you-tube पर भी follow कर सकते है |

One thought on “how to download all in one wp migration unlimited extension free ?

  • bro google drive ka upload link do plz isse nahi ho raha download mujhe bhut jarurat hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.