WordPress me website kaise banaye ?
WordPress me website kaise banaye :-Hello, फ्रेंड्स webs blog में आप सब का स्वागत है |आज का हमारा टॉपिक है की WordPress website kaise banaye ? कैसे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को WordPress में बना सकते है, तो WordPress में वेबसाइट कैसे बनाते है , आओ विस्तार से सामञ्जते है:–
Table of Contents
WordPress Kya hai ?
WordPress me website kaise banaye :- तो अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हो या अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हो तोह अपने WordPress का नाम जरूर सुना होगा. WordPress एक ओपन सोर्स बहुत ही poplour cms है| जिसकी हैल्प से आप बिना किसी कोडिंग के वेबसाइट create कर सकते हो। अगर आप को वेबसाइट बनानी है और आप के पास कोई टेक्निकल knowledge नहीं है तो WordPress एक ऐसा मधियम है जिसमे आप कोई भी वेबसाइट बहुत ही आसानी से बना सकते हो |WordPress एक ओपन सोर्स cms है जिसको php में लिखा गया है। आज की तारीक में जितने भी ब्लॉग और बहुत सी वेबसाइट wordpress टेक्नॉलजी की हेल्प से बनी है, wordpress में वेबसाइट को बनाना और उसे मैनेज करना काफी आसान है। WordPress में वेबसाइट कैसे बनाना है आओ बात करे |
how to make website in hindi ?
तो WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास खुद की होस्टिंग और डोमेन होना चाहिए। WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिये आपको हर स्टेप बताता हो.
Register a domain
तो सब से पहले आप अपना कोई अच्छा सा डोमेन सोच लो जिस नाम से आप ने वेबसाइट रेडी करनी है। डोमेन लेने के लिए आप को बहुत सी companies मिल जायेगी ऑनलाइन। डोमेन की फुल जानकारी के लिए हमारी ये पोस्ट को पढ़े|
Domain name kya hai in Hindi ?
Purchase a hosting
तो डोमेन लेने के बाद आपको एक अछि सी होस्टिंग purchase करनी पड़ेगी, वैसे ऑनलाइन आपको काफी फ्री में होस्टिंग भी मिल जाएगी मगर आपको एक अच्छी professionally वेबसाइट बनानी है तोह आपको पैसे वाली होस्टिंग ही use करनी चाहिये। अगर आप नए हो और आप सीखना चाहते हो तोह आप फ्री होस्टिंग का इस्तेमाल क्र सकते हो | फ्री में WordPress में वेबसाइट कैसे बनाये फ्री की होस्टिंग के साथ हमारी निचे दी गयी पोस्ट को पढ़े। होस्टिंग की फुल जानकारी चाहिये तोह होस्टिंग क्या है वो पढ़े।
What is web hosting in Hindi ?
Login Cpanel
तो जब आप होस्टिंग purchase कर लेते हो तो होस्टिंग कंपनी आप को एक cpanel देती है। इस cpanel में आपको अपना user name और पासवर्ड डालना होता है |
Install WordPress
जब भी आप cpanel में लॉगिन करोगे तोह आप को बहुत से टूल्स दिखाई देंगे, मगर आपको WordPress install करने के लिए Softaculous टूल का इस्तेमाल करना है। आप को Softaculous टूल पर क्लिक करना है तोह आप के पास एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा।
इन सभी एप्लीकेशन में से आपको WordPress पर क्लिक करना है और इनस्टॉल पर क्लिक करना है। जब आप इनस्टॉल पर क्लिक करोगे तोह आपके पास इनस्टॉल करने के लिए एक फॉर्म आ जायेगा। तोह इनस्टॉल फॉर्म के अंदर आपको एक-एक करके सारी डिटेल्स fill करनी है।
सो फॉर्म की फर्स्ट फील्ड में आपको WordPress का version सेल्क्ट करना है. दूसरी फील्ड में आपको डोमेन नाम सेल्क्ट करना है जिसमे आपको WordPress इनस्टॉल करनी है। फिर आपको साइट name ,साइट description ,वेबसाइट का username ,ईमेल और पासवर्ड सेलेक्ट करना है| बाकि फॉर्म को आप ऐसे ही रहने दो और ये सब फ़ील्ड्स भर के इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर दो।
जब WordPress इनस्टॉल हो जाएगी तोह आप को कुछ ऐसे url मिलेगा yourwebsite.com/wp-admin इस url को जब आप ओपन करोगे तोह आपका WordPress का लॉगिन पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आप username और पासवर्ड डालोगे , ये username और पासवर्ड वो है जो अपने WordPress इनस्टॉल करते वक़्त सेलेक्ट किया था।
Choose a theme
अब आप लॉगिन हो जाते हो wordpress वेबसाइट के अंदर तोह आप को अपनी वेबसाइट बनाने के लिए कुछ नहीं करना है आपको appernce के अंदर themes पर क्लिक करना है.जब theme पेज ओपन हो जाये तोह आप पानी वेबसाइट रिलेटेड theme serach क्र सकते हो और theme को आपको इनस्टॉल करना है और activate कर देना है|
Customize Theme
सो theme इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी अपनी theme को customize क्र सकते हो अपने हिसाब से , Customize theme के अंदर आप अपनी मर्ज़ी की images, text, logo और नाम दे सकते हो. ऐसे आप एक अच्छी सी वेबसाइट बना सकते हो WordPress के अंदर। तोह जब आप अपनी वेबसाइट बना लेते हो wordpress के अंदर तोह आप अपनी वेबसाइट की SEO क्र सकते हो WordPress Yoast SEO plugin का इस्तेमाल करके और seo क्या है ये क्यों जरूरी है वेबसाइट के लिए उसके लिए आप हमारी निचे दी गयी पोस्ट पढ़ सकते हो.
Seo kya hai ye blog ya website ke liye kyu jrori hai?
Conclusion
WordPressमें कैसे वेबसाइट बना सकते है उम्मीद है इस article से आप को बहुत मदद मिली होगी। तोह अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते हो वो भी बिना किसी कोडिंग के तोह आप poplour cms WordPress का इस्तेमाल क्र सकते हो।
तोह दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तोह प्लीज इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ जरूर share करे और comment जरूर को ये पोस्ट कैसा लगा, और हमारे वेबसाइट के bell icon को जरूर दबाये ता जो आप हमरी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके|