How to create gravity form in WordPress | in Hindi
How to create gravity form in WordPress नमस्कार दोस्तों webs blog में आप सब का स्वागत है , इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं की कैसे हम gravity form में फॉर्म बना सकते है । इस आर्टिकल में हम देखेंगे की कैसे आप ग्रेविटी फॉर्म की classes का इस्तेमाल कर सकते है , gravity फॉर्म में थैंक यू पेज कैसे सेट किया जाता है , एडमिन नोटिफेक्शन कैसे सेट करे , लेबल और प्लेसहोल्डर का कैसे इस्तेमाल किया जाता है gravity फॉर्म में हम इस आर्टिकल में देखेंगे तो चलिए इसकी डिटेल में बात करते है |
Table of Contents
How to create gravity form in WordPress?
सो दोस्तों , gravity फॉर्म वर्डप्रेस का बहुत ही advance एंड पॉवरफुल फॉर्म है , जिसमे आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के फॉर्म्स बना सकते है | क्यों की दोस्तों यह एक एडवांस लेवल का प्लगइन है इस लिए यह प्लगइन फ्री में आपको वर्डप्रेस की डायरेक्टरी में नहीं मिलेगा | सो अगर आपको यह प्लगइन चाहिए तो आपको इसे ग्रेविटी फॉर्म की official वेबसाइट से जाकर खरीदना होगा | पर ी सर्टीकल में आपको यह प्लगइन प्रोवाइड करोगा , सो आपका इसका इस्तेमाल कर सकते है |
How to Create a website with WordPress twenty twenty theme ?
ग्रेविटी फॉर्म एक एडवांस लेवल का प्लगइन है ये तो मैंने आपको बता दिया है , पर आप इसमें किस तरह के फॉर्म्स बना सकते हो चलो उसकी बात करते है , सो दोस्तों ग्रेविटी फॉर्म में आप कांटेक्ट फॉर्म , मल्टीस्टेप फॉर्म , पेमेंट इंटीग्रेशन फॉर्म , कालूलेटर फॉर्म आदि फॉर्म्स बना सकते है | इसके इलवा दोस्तों आप ग्रेविटी फॉर्म की मदद से current यूजर का डाटा आप fronted में यूजर को शो कर सकते है , यूजर अपनी एंट्रीज को fronted पर एडिट भी क्र सकता है और डिलीट भी कर सकता है , यह सभी चीज़े gravity फॉर्म और इसके ad dons के साथ आप कर सकते हो |
gravity form free download ?
सो दोस्तों gravity फॉर्म के बारे में आप ने यह तो यान लिया है की यह कितना एडवांस एंड पॉवरफुल प्लगइन है , सो चलिए अभी इसको आप डाउनलोड कैसे कर सकते है फ्री में उसकी बात करते है , सो दोस्तों जैसे की आपको पता है ग्रेविटी फॉर्म पेड प्लगइन है पर मैं आपको इस आर्टिकल में यह प्लगइन फ्री में दे रहा हो ता जो आप अलग-अलग फॉर्म्स इसके साथ बना सके और इसका इस्तेमाल कर सके | सो आप यह प्लगइन निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते है | सो आपको इसको डाउनलोड करना है और फाइल को अनज़िप करके इसको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इनस्टॉल कर लेना है | सो डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी ईमेल फील करनी है सो ये डाउनलोड लिंक आपको आपकी ईमेल के प्रमोशन बॉक्स में मिलेगी |
Note: दोस्तों अगर कोड डाउनलोड ना हो तो वेबसाइट को incognito विंडो में ओपन करे पेज को रिफ्रेश करे और ईमेल डाले कोड आपकी ईमेल के प्राइमरी बॉक्स या स्पैम फोल्डर में सेंड हो जायेगा | प्लीज स्पैम फोल्डर जरूर चेक करे |
DOWNLOAD GRAVITY FORM
Create first form in garvity form
दोस्तों जब आप ग्रेविटी फॉर्म को एक्टिवटे कर लो गए अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर तो आपको लेफ्ट साइड पर फॉर्म का तब मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और ऐड नई फॉर्म में क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने पॉपअप आ जायेगा सो इस पॉपअप में आपको अपना फॉर्म टाइटल ऐड करना है |
टाइटल ऐड करने के बाद आप gravity फॉर्म के डैशबोर्ड में रेडिरेक्ट हो जाओगे सो यहां से आप अपने जरूरत के हिसाब से फ़ील्ड्स को ऐड कर सकते हो और अपना फॉर्म बना सकते हो | सो आप गर्वीत्य फॉर्म में क्लासेज का कैसे इस्तेमाल कर सकते है और इस फॉर्म के thank यू पेज को कैसे बना सकते है आप यह सभी चीज़े निचे दी गयी वीडियो को देख कर यान सकते है |
सो मैंने वीडियो में फुल डिटेल में बताया है की आप कैसे अपने फॉर्म में लेबल , प्लेसहोल्डर का इस्तेमाल कर सकते है और एडमिन नोटिफेक्शन सेट कर सकते है|
conclusion
सो दोस्तों मैं उम्मीद करता हो की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और gravity form कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी आपको मिली होगी |सो दोस्तों अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये और comment जरूर करे की आप को यह पोस्ट कैसा लगा, और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर दबाये ता जो आप हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके | आप हमे you-tube पर भी follow कर सकते है |
Hi
hello