App kaise banaye in hindi ?
App kaise banaye in hindi: Hello, फ्रेंड्स webs blog में आप सब का स्वागत है | आज का हमारा टॉपिक है की App कैसे बनाये ? mobile से app कैसे बनाये ? कैसे हम फ्री में app बना सकते है और उसको पब्लिश कर सकते है ,आओ विस्तार से सम्नझते है :–
Table of Contents
App kaise bnaye
app कैसे बनाये : सो अगर हम आज के समय के साथ चले तोह application बहुत ही बड़ा resource बन चुका है users को attract करने के लिए | क्यों की हम जब भी अपने brand की promotion करना चाहते है तोह बहुत सा ट्रैफिक मोबाइल फ़ोन से आता है फिर वो वेबसाइट हो या एप्लीकेशन | सो एप्लीकेशन बनानी कितनी आसान है या कितनी मुश्किल तोह उसका उतर यह है की अगर हम एक proffesionaly एप्लीकेशन बनाना चाहते है तोह उसके लिए हमे प्रोगरामिंग भाषा आनी चाहिए जैसे की c,c++,swift , objective आदि |
परन्तु अगर हमे एक एप्लीकेशन चाहिए जिसे हम फ्री में बना सके और हमारा brand भी promote हो जाये एप्लीकेशन से , तोह आज के समय में बहुत से फ्री के resource है एप्लीकेशन बनाने के लिए | सो अगर हम अपने ब्लॉग ,वेबसाइट के लिए एप्लीकेशन बनाना चाहते है तोह काफी फ्री की वेब्सीटेस है इंटरनेट में जो फ्री में आप की वेब्सीटेस को एप्लीकेशन में convert करती है और अगर आप के पास वेबसाइट नहीं है तोह वेबसाइट कैसे create करनी है और कैसे वेबसाइट बनाई जाती तोह आप हमारी निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ सकते हो | ये कुछ वेब्सीटेस है जो फ्री एप्लीकेशन बनाती है |
Website kaise banaye in Hindi ?
1. appsgeyser.com
2. tadabase.io
3. appsbar.com
4.appypie.com
5.ibuildapp.com
वैसे तोह इन सभी वेब्सीटेस के साथ हम एप्लीकेशन बना सकते है अपनी वेबसाइट के बिना भी , सो आज हम appsgeyser.com से एप्लीकेशन बनाना सीखे गए |
Appsgeyser se app kaise banaye
Open Appsgeyser Website
सो Appsgeyser से एप्लीकेशन बनाने के लिए हमे अपने computer से किसी भी ब्राउज़र को open करना है और उस में appsgeyser.com type करना है . जब आप ये वेबसाइट open कर लो गए तोह आप को वेबसाइट के अंदर create now for free pr click करना है |
Choose Category
Create now for free pr click करने के बाद आप के पास category सेलेक्ट करने की option आ जाएगी , आप को अलग-अलग types की category देखिगी जैसे की website, youtube, browser, facebook page, etc. इनमे से आप को एक category सेलेक्ट कर लोगे और उस category पर क्लिक कर देना जो category आप ने सेलेक्ट की है |
Add Website Url
जब आप category सेलेक्ट कर लो गए तोह आप के पास add your website url का option आ जायेगा इस बॉक्स के अंदर अपना वेबसाइट यूआरएल add कर दो और go पर क्लिक कर दो |
Google se paise kaise kamaye google se paisa kamane ke top 5 tarike ?
Add All Details
अभी आप को अपनी सारी एप्लीकेशन related इनफार्मेशन add करनी होगी जैसे की एप्लीकेशन logo,एप्लीकेशन का नाम, एप्लीकेशन description आदि | सो ये सारी details भरने के बाद आप को create पर क्लिक करना होगा |
Sign up
जब आप create पर क्लिक करोगे तोह आप के पास sign up की option आ जाएगी आप social media एकाउंट्स से या manually डिटेल्स भर के sign up कर सकते हो |
Get Apk FIle
So finally जब आप create पर क्लिक करते हो और sign in करते हो तोह आपकी खुद की एप्लीकेशन ready हो जाएगी | Sign up करने के बाद आप के पास dashboard आएगा यहां पर आप एप्लीकेशन को edit कर सकते हो और अपनी एप्लीकेशन की apk file डाउनलोड कर सकते हो |
Mobile se android app kaise banaye
सो दोस्तों हम ने ये तोह देख लिया है की हम Appsgeyser वेबसाइट का उपजोग करके कैसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करके एप्लीकेशन बना सकते है अभी हम देखेंगे की हम मोबाइल से कैसे एप्लीकेशन बना सकते है वो भी बिना किसी वेबसाइट के , आप मोबाइल में बिना कोई वेबसाइट के बिना अपनी एप्लीकेशन बना सकते हो |
Sign up with play store account
सो दोस्तों सब से पहले आप अपने मोबाइल से sign up कर लो और play store open कर लो और उसमे appy pie को सर्च कर लो | सर्च करने के बाद appy pie एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी इसको install कर लो और open कर लो |
Fill app details
सो एक बार आप ने एप्लीकेशन install कर ली है तोह अभी आप एप्लीकेशन related सारी डिटेल्स भर कर एप्लीकेशन के get started पर जाना है और start now पर क्लिक करना है ,start now पर क्लिक करने के बाद application में live chat ऑप्शन enable हो जाएगी |इस chat में आपको your application name, category or features सेलेक्ट करने की option के बारे में पूछा जायेगा |
उसके बाद ये सारी डिटेल्स आप बता देते हो तोह फिर आप को sign up करना होगा अपने gmail या facebook अकाउंट से | sign in के बाद ये एप्लीकेशन ready आपको edit के लिए dashboard की ऑप्शन provide कर देगा | आप इस एप्लीकेशन को अपने हिसाब से custimization करके बना सकते हो इसको live कर सकते हो | अगर आप इस एप्लीकेशन को और proffesionaly बनाना चाहते हो तोह आप appy pie के premium package सेलेक्ट कर सकते हो |
Conclusion
सो दोस्तों मैं आशा करता हो की आप को समझ आ गया होगा की एप्लीकेशन कैसे बनाये , मोबाइल से एप्लीकेशन कैसे बनाये ये सब जानकारी मिली होगी | तोह अगर आप अपनी वेबसाइट को एप्लीकेशन में convert करना चाहते है और या फिर अपनी कोई एप्लीकेशन skretch से बनाना चाहते है तोह आप इस आर्टिकल की मदद से उन वेब्सीटेस को follow करके एप्लीकेशन ready कर सकते है | आप अपने नए ideas के साथ एप्लीकेशन बना सकते हो और उस एप्लीकेशन को अपने बिज़नेस या brand promotion के लिए इसका उपयोग कर सकते हो |
सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तोह please इस पोस्ट को अपने friends, relatives से साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की यह पोस्ट कैसा लगा, और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर दबाये ता जो आप हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके|