Email Marketing

How to send bulk emails for free?

hello, फ्रेंड्स websblog में आप सब का स्वागत है | आज का हमारा टॉपिक है की How to send bulk emails for free? | इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे हम बल्क इमेल्स सेंड कर सकते है , कौन-कौन से वो method है जिस से हम फ्री बल्क ईमेल सेंड कर सकते इस आर्टिकल में हम हर method को विस्तार से समझे गए चलिए बात करते है :-

How to send bulk emails for free?

How to send bulk emails for free?

How to send bulk emails for free ? so dosto जब भी हम social media प्रमोशन की बात करते है तो ईमेल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा resource है प्रमोशन के लिए | जब भी हमे अपनी business या website की प्रमोशन करनी है तो ईमेल मार्केटिंग आसान और effective तरीका है | आज के समय में बहुत से users mobile users हो गए है , जिस से ईमेल marketing का महत्त्व और ज्यादा बढ़ जाता है |

सो जब भी हमे अपने बिज़नेस को या अपनी वेबसाइट को प्रमोट करना है तो हम ईमेल मार्केटिंग का use कर सकते है , पर हमारे बहुत से users ऐसे है जिनके सामने यह problem आती है की वो bulk emails कहाँ से लाये , सो इसके लिए आप हमारी ये पोस्ट read सकते हो की फ्री में bulk emails कैसे निकाले |

How to get bulk email addresses for free ?

जब हमारे पास bulk emails है तो हम कैसे बल्क emails सेंड कर सकते है अलग-अलग method के साथ वो भी फ्री में चलिए बात करते है |

Free bulk emails send krne ke 4 methods

How to send bulk emails for freeहम इस आर्टिकल में बात करेंगे की आप कैसे अलग-अलग methods के साथ बल्क इमेल्स सेंड कर सकते हो , मैं इसमें आप को 4 ऐसे free methods बताऊगा bulk emails सेंड करने के लिए जिस से आप bulk emails free में सेंड कर सकते हो , हम हर method को detail में देखेंगे की वो कैसे काम करता है , आओ पहले method की बात करते है |

1. send bulk emails from gmail

सो दोस्तों हमारा जो first method है वो है Gmail, कैसे हम Gmail के साथ bulk emails send कर सकते है | सो , सब से पहले हमे gmail मे login करना है , और compose पर क्लिक करना है और ईमेल subject और content लिख कर ईमेल को draft में save कर लेना है | email draft में सेव करने के बाद आप को google में google doc search करना है और search के बाद आपको फर्स्ट लिंक पर क्लिक है | जब ये लिंक ओपन हो जाये तो आपको sheets पर क्लिक करना है और ब्लैंक शीट सेलेक्ट कर लेनी है | blank sheet add करने के बाद आप को add-ons बटन पर क्लिक करना है और Yet Another Mail Merge पर क्लिक करना है और उसको gmail की permission देकर इसे ऐड करना है , आप हमारी निचे दी गयी वीडियो से समझ सकते है |

yet another mail merge को ऐड करने के बाद आप को अपनी bulk email लिस्ट इस blank शीट में add करनी है | emails लिस्ट ऐड करने के बाद आप को start mail merge पर क्लिक करना है और continue पर क्लिक करना है , उसके बाद आपको अपना नाम fill करना है और ईमेल template में आप को वो ईमेल choose करनी है जो अपने draft में save की थी | उसके बाद आपको send emails बटन पर क्लिक करना है और emails सेंड हो जाएगी उन लोगो को जितनी लिस्ट आप ने शीट में ऐड की थी | इस शीट में आपको सब data दिखाई देगा जैसे कितने लोगो ने ईमेल ओपन की कितने लोगो ने क्लिक किया है सारा data मिलेगा , gmail की मदद से आप 1 दिन में 100 लोगो को ईमेल send कर सकते हो |

2. send bulk emails from business email

दोस्तों हमारा second method है बल्क ईमेल सेंड करने लिए business email , दोस्तों अगर आप के पास होस्टिंग है जिसमे आप को बिज़नेस ईमेल मिली हुई है बनाने के लिए तो आप अपनी पहले बिज़नेस ईमेल create कर ले अपनी होस्टिंग में जाकर , आप अपनी niche से सबंदित बिज़नेस ईमेल बना सकते ही जैसे की अगर आप technology users को टारगेट करना चाहते हो तो आप tech@yourdomain.com बना सकते अगर आप health users को target करना चाहते हो तो आप health@yourdomain.com ईमेल बना सकते हो ये आप के niche और डोमेन पर depend करता आप कौन सी ईमेल बनाना चाहते हो | अगर आप को होस्टिंग का नहीं पता की होस्टिंग क्या है तो आप हमारी ये पोस्ट read कर सकते हो |

What is web hosting in hindi

जब आप अपनी business email बना लेते हो तो आप को इसको ओपन करना है और compose ईमेल पर click करना है , compose पर क्लिक करने के बाद आप को to : में अपनी ईमेल डालनी है और add BCC में वो सभी bulk emails add करनी है जो आप के पास है , आप हमारी निचे दी गयी वीडियो के साथ आप सारा processor समझ सकते हो

और अगर आप को नहीं पता की आप बिज़नेस ईमेल कैसे बनाये तो आप हमारी ये वीडियो से समझ जायेगे की आप कैसे बिज़नेस ईमेल बना सकते हो

, इस business mail से ईमेल सेंड करने के method के साथ आप किसी भी user की gmail के primary folder में ईमेल send कर सकते हो | business email को gmail के साथ कैसे connect करे उसके लिए आप हमारी निचे दी वीडियो देख सकते है |

3. send bulk emails from website

हमारा जो third method है बल्क ईमेल सेंड करने के लिए वेब्सीटेस जी हा दोस्तों हम उन वेब्सीटेस की बात करेंगे जो वेब्सीटेस फ्री में bulk emails send करती है | इन websites की मदद  से आप फ्री में बल्क ईमेल send कर सकते है | हम जिन websites की बात कर रहे है वो है herculist.com,trepmail.trepup.com और bweeble.com इन websites में आप इनके terms & conditions को follow करके फ्री में बल्क ईमेल send कर सकते हो | जैसे की herculist.com में आप को फ्री में ईमेल send करने के लिए इनके credits खरीदने होते है , यह credits आप को इस website में login करने के बाद मिलेंगे , जब आप इस website में register होंगे तो आपको register ईमेल पर एक लिंक मिलेगा जब आप इस लिंक पर क्लिक करेगे तो के पास एक countdown ओपन होगा यह countdown 15-20 seconds का हो सकता , यह 20 seconds countdown देखने के बाद आपको 50 credits मिल जाएँगे |

Google se paise kaise kamaye google se paisa kamane ke top 5 tarike ?

2 credit से आप 1 person को ईमेल कर सकते है , अगर आप 5-10 minutes का countdown देख लेते हो तो आप के पास 2000 credits आ जायेगे जिस से आप एक दिन में 1000 लोगो को फ्री में ईमेल send कर सकते हो और अगर आप इनका yearly प्लान लेते हो जो कि आप को 29$ का मिलेगा जिसमें आप 81 thoused लोगो को ईमेल कर सकते है | ऐसे ही same processor है bweeble.com का इसमें भी आप फ्री में ईमेल सेंड कर सकते हो , इसमें फ्री में ईमेल सेंड करने के लिए आपको signup करना होगा इस website में और आप इस website की मदद से आप 3 दिन में 2000 emails send कर सकते हो |

Conclusion

सो दोस्तों मैं आशा करता हो की आप को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी की हम कैसे हम बल्क इमेल्स सेंड कर सकते है | इस आर्टिकल में मैंने सारे methods को विस्तार से बताने की कोशिश की है सो मैं उम्मीद करता हु की आप को ये जानकारी अच्छी लगी होगी | दोस्तों मैं तो यही कहोगा की अगर आप affiliate marketing कर रहे है या आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते है तो आप ईमेल मार्केटिंग की ये सारी ट्रिक्स इस्तेमाल कर सकते है |

सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ जरूर share करे और comment जरूर करे की आप को ये पोस्ट कैसा लगा , और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर प्रेस करे ता जो आप को हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके | आप हमे you-tube पर भी follow कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.