What is google adsense in Hindi ?
What is google adsense in Hindi ? :- Hello, फ्रेंड्स websblog में आप सब का स्वागत है आज का हमारा टॉपिक है की Google adsense क्या है ? Google adsense कैसे काम करता है ? जब भी हम ऑनलाइन दुनिया की बात करते है या फिर ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बात करते है तो Google Adsence का नाम सब से पहले आता है | सो Google Adesence क्या है , कैसे काम करता है आओ विस्तार से समझते है :–
Table of Contents
Google adsense kya hai?
What is google adsense in Hindi ? :- Adsense गूगल का ही product है , जो गूगल के द्वारा ही रेडी हुआ है . गूगल Adsense के मद्दियम से AdSense पब्लिशर की वेबसाइट या ब्लॉग पर automatic text, image या video ads दिखता है और or audience को टारगेट करता है | अगर आप के पास अपना ब्लॉग या वेबसाइट है , तोह आप AdSense approve करवा के AdSense की ads का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर करके पैसा कमा सकते हो | जब आपका AdSense approve हो जाता है है तो आप अपने हिसाब से ads को लगा सकते हो अपने ब्लॉग/वेबसाइट के में |
What is google adsense in Hindi ? :-
Google AdSense आपकी वेबसाइट /ब्लॉग का content टेस्ट कर के ही ads provide करता है | ये content अलग होना चाहिए or कॉपी नहीं किया होना चाहिए | Google Adsense की ads को आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट के पेजेज और पोस्ट में शो करवा सकते हो और पैसा कमा सकते हो | Google Adsense में आप per click और per impression के हिसाब से revenue generate कर सकते हो | जब आप की वेबसाइट पर visitors आएंगे और इन ads पर क्लिक करेंगे , तो आप की earning बढ़ती जाएगी और जब आप की earning $100 हो जाती है तो आप ये पैसे चेक के द्वारा या फिर direct बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हो |
Google se paise kaise kamaye google se paisa kamane ke top 5 tarike
What is google adsense in Hindi ? :- Google Ad Sense का इस्तेमालक आप वेबसाइट या ब्लॉग में ही नहीं बल्कि you tube में भी इस्तेमाल कर सकते हो | अगर आपका you tube channel है और उस पर अच्छे views आ रहे है तोह google Ad sense का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो | कुछ लोग content पढ़ना पसंद नहीं होता और वो वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है , इस लिए आज के समय में youtube टॉप वेब्सीटेस में से एक है वेबसाइट है और रोज़ इस पर लाखो लोग आते है |
Google Ad Sense के इलवा भी काफी और ऑनलाइन नेटवर्क्स है जैसे की media.net, bidvertiser, Chitika, adnews.com.au, etc. पर इनमे सब में से पॉपलौर और सब से जायदा पैसे देने वाला Google Ad sense ही है | इस लिए सभी ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट owners google Ad sense का इस्तेमाल करते है |
Google Adsense Kaise Kam Karta hai?
हम ने ये तो जान लिया की google Adsense क्या है . पर ये कैसे काम करता है क्या processor है है इसका काम करने का , सो जब हम अपनी वेबसाइट पर या ब्लॉग पर google Adsense का इस्तेमाल करते है तो ये ads पर क्लिक पर काम करता है , आपकी वेबसाइट ads पर कितने क्लिक होते है उस हिसाब से आप की commission बनती है |
सो ये ads कैसे मिलती है कहाँ से ये ads आती है और ads किनकी प्रमोशन करती है | सो इसका उतर यह है की जो ads हम अपने वेबसाइट /ब्लॉग पर इस्तेमाल करते है जिस के क्लिक पर हमे पैसा मिलता है , ये ads गूगल हमे देता है पर गूगल हमे ads देकर कैसे कमाता है , सो इसका उतर यह है की जो लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते है वो लोग गूगल को पाय करते है अपने बिज़नेस प्रमोट करने के लिए | सो गूगल बिज़नेस प्रमोट करने वालो से पैसा लेता है उसमे से 68% आप को यानि की ads लगाने वाली वेबसाइट के मालिक को देता है और 32% पैसा खुद रखता है |
सो गूगल उन सभी बिज़नेस प्रमोट करने वालो से पैसा लेता है और उनके बिज़नेस की ads हमे यानि की वेबसाइट के मालिक जिन्हो ने Google Adsence अप्लाई किया हुआ है उनको देता है और बिज़नेस को प्रमोट करता है | सो इस तरह google adsence काम करता है और हमे पैसा देता है और बिज़नेस प्रमोट करने वालो द्वारा दिए गए पैसो को % के हिसाब से शेयर करता है |
सो जो गूगल हमे ads देता है वो किस related होती है और कैसे ads हमारी वेबसाइट पर होती है , सो इसका उतर यह है की जैसा हमारी वेबसाइट का content होता है , कौन से keywords का हम इस्तेमाल करते है अपनी वेबसाइट के अंदर ये साडी चीज़े मायने रखती है की हमारी वेबसाइट पर कैसी ads चलती है | जैसा content हम इस्तेमाल करते है वैसा ही ads हमारी वेबसाइट में चलती है | उद्धरण के लिए अगर आप का content टेक्नोलॉजी के ऊपर है तो यह मोबाइल की ads शो करेगा |
Google Adsense se kitna paisa kma skte ho?
सो जब हम ऑनलाइन पैसा कमाने की बात करते है तोह हमारे मन में बात होती है की हम ऑनलाइन कितना कमा सकते है और बहुत ज़ायदा पैसा कामना संभव है क्या ? सो ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है पर आप को कितना पैसा कामना है यह सब आपकी मेहनत के ऊपर है |
Affiliate marketing kya hai is se paise kaise kamaye ?
सो जैसे हम बात कर रहे है की Google Adsence से हम कितना कमा सकते है | सो Google Adsence से पैसा कमाने के लिए आप के पास एक एक वेबसाइट होनी चाहिए उस पर ाचा content होना चाहिए और उस पर हर रोज़ 500-1000 लोग आने चाहिए | आपकी वेबसाइट पर अच्छे visitors आने लगे गए तो आप Google Adsence के लिए अप्लाई कर सकते हो | Adsence अप्लाई करने के 1-2 हफ्ते बाद adsence approve हो जाता है |
Google Adsence अप्लाई करने के बाद इस से जायदा से जायदा कैसे पैसे कमाए इसके लिए हमे कुछ चीज़ो को फॉलो करना होता है जैसे की जब आपका Google Adsence अप्लाई हो जाता है तो आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट करे | वेबसाइट प्रमोट करने के लिए आप social media , SEO और paid प्रमोशन का इस्तेमाल कर सकते हो | सो Adsence से कितना कामना है और आप कितना कमा सकते हो ये आप पर निर्भर करता है और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है |
Conclusion
सो दोस्तों Google Adsense क्या है , कैसे काम करता है और इस से कैसे पैसा कमा सकते है उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से पता लग गया होगा | सो अब ये आप पर निर्भर करता है की आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कितनी मेहनत करते हो | सो दोस्तों मैं उम्मीद करता हो की आप को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और Google Adsense से पैसा कैसे कमाते है उसकी होगी |
सो दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तोह please इस पोस्ट को अपने friends, relatives के साथ शेयर करे और comment जरूर करे की आप को ये पोस्ट कैसा लगा , और हमारे वेबसाइट के बेल्ल आइकॉन को जरूर पpress करे ता जो आप हमारी आने वाली पोस्ट्स के साथ जुड़ सके |